ऑस्ट्रेलिया होबार्ट टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से हार गया और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2010-11 के बाद घर में पहली सीरीज़ गंवा दी। ये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पांचवी लगातार हार है, गेंदों के अंतर के लिहाज़ से ये उनकी चौथी सबसे बड़ी हार है, इतना सब होने के चलते आज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से जुड़े लोगों की नौकरियां दांव पर हैं। खिलाड़ियों से लेकर सपोर्ट स्टाफ और यहां तक कि परफॉर्मेंस चीफ पैट होवार्ड की नौकरी भी खतरे में आ गई है। यहां तक कि स्टीव स्मिथ की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने पर्थ टेस्ट में पिच टूटने के बाद तक भी लॉयन को गेंद क्यों नहीं थमाई। ऑस्ट्रेलिया हर हाल में एडीलेड में शुरु हो चुके डे-नाइट टेस्ट को जीतकर या ड्रॉ कराकर शर्मनाक क्लीन स्वीप टालना चाहेगी, लेकिन अगर ऐसा ना हो सका तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं और स्मिथ की कप्तानी भी जा सकती है। चलिए उन 5 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो टेस्ट टीम में स्मिथ की कप्तानी जाने के बाद उनकी जगह ले सकते हैं :
# 1 डेविड वॉर्नर जो पहला नाम जेहन में आता है वो है मौजूदा टीम के उपकप्तान डेविड वॉर्नर। बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, न्यू साउथ वेल्स से आते हैं और बतौर कप्तान वो खुद को पहले साबित कर चुके हैं। वॉर्नर की कप्तानी में कंगारू टीम श्रीलंका में वन-डे सीरीज़ जीतकर आई है, जहां स्मिथ को सीरीज़ के बीच में ही आने वाली समर्स के लिए रेस्ट दे दिया गया था और घर भेज दिया था। सनराइजर्स हैदराबाद को इसी साल आईपीएल का खिताब जिताने में भी वॉर्नर का अहम योगदान था। भारत में हुए इस भव्य कार्यक्रम में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में भी वॉर्नर का नाम शामिल था। ऐसा तब हुआ जब उन्हें टीम की कमान दी गई। वॉर्नर अपने कभी न हार मानने की रवैये के लिए जाने जाते हैं और अगर उन्हें टीम की कमान जाती है तो वो टीम में नई ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। ये तमाम कारण जो चयनकर्ताओं को वॉर्नर का नाम बतौर कप्तान आगे करने के लिए लुभा सकते हैं।