जोश हेजलवुड उन चार खिलाड़ियों में से एक हैं जिनकी जगह टीम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए पक्की है। हेजलवुड भी कप्तानी के लिए एक विकल्प हैं। हेजलवुड गजब के गेंदबाज़ हैं और अपनी लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते हैं जिसकी तुलना ग्रेट ग्लेन मैकग्राथ से की जाती है। हेजलवुड अपने कप्तान के लिए प्रमुख हथियार रहे हैं बात फिर चाहे घर में खेलने की हो या बाहर । अपने डेब्यू के बाद से ही हेजलवुड टीम के स्थायी सदस्य हैं। ज्यादातर मौकों पर हेजल मिचेल स्टार्क के साथ मिलकर शांत सैनिक का किरदार निभाते हैं। शायद उन्हें अब अपने ऊपर मैनेजमेंट का हाथ चाहिए और क्या मालूम खुद पर इस जिम्मेदारी के आने से उनका खेल में और सुधार आ जाए। ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनकर वो और खतरनाक बन सकते हैं, जो हो सकता है कि आने वाले समय में उन्हें ऑस्ट्रेलिया का सबसे सफल गेंदबाज़ बना दे। हेजलवुड की उम्र को ध्यान रखते हुए वो लंबे अंतारराष्ट्रीय करियर के लिए तैयार हैं इसलिए उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर एक विकल्प सोचकर देखा जा रहा है।