ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मैट्स में खेल चुका है, लेकिन निरंतरता बरकरार नहीं रख सका । अगर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता किसी नए चहरे को कप्तान बनाने पर विचार कर रहे हैं तो वेड एक अच्छे विकल्प हैं। मौजूदा टीम के विकेटकीपर पीटर नेविल संघर्ष करते दिख रहे हैं और ब्रैड हैडिन और गिलक्रिस्ट जैसा खेल नहीं दिखा पा रहे ऐसे में वेड नेविल की जगह टीम में लेने के पूर्ण हकदार हैं । तस्मानिया के मैथ्यू वेड स्वाभाविक रूप से आक्रामक हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर से टेस्ट क्रिकेट में अपना टैलेंट दिखाने के हकदार हैं । वेड एक भरोसेमंद कीपर हैं और अभी तक खेले 12 टेस्ट में उनकी औसत 35 के करीब है। वेड की खास बात यह है कि वो फील्ड पर बेहद सक्रिय हैं और साथी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहते हैं जो दबाव की स्थिति में टीम के लिए काफी मददगार साबित होता है। ऑस्ट्रेलिया को इस वक्त ऐसे ही कप्तान की जरूरत है और वेड इस टीम को प्रोतसाहित कर सकते हैं। धोनी की कप्तानी की सफलता एक उद्धारण है जो वेड के केस को और मजबूत करती है। अगर स्टीव स्मिथ बतौर कप्तान और पीटर नेविल बतौर विकेटकीपर ऐसे ही संघर्ष करते रहे तो चयनकर्ता वेड की स्वभाविक आक्रामकता को ध्यान में रखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान बनाने पर विचार कर सकते हैं।