लायन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल ऑफस्पिनर हैं और 60 टेस्ट का अनुभव उन्हें टीम का कप्तान बनाने का एक अच्छा विकल्प बनाता है। हेजलवुड की ही तरह लायन भी खेल के आज्ञाकारी शिष्य हैं जो एक छोर बांधकर रखते हैं, जिससे तेज़ गेंदबाज़ नहीं थके। लायन इस समय ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट स्पिनर हैं और उनके आंकड़े भी इस बात को साबित करते हैं।
भले ही लायन का रिकॉर्ड अश्विन और यासिर शाह जैसा न हो, लेकिन ऑफ़स्पिनर ने ज्यादातर विकेट ऐसी पिचों पर झटकें हैं जो स्पिनर्स के लिए कम मददगार हैं। अगर उन्हें टीम की जिम्मेदारी दी जाती है तो वो उसे भुना सकते हैं जैसे कि वो गेंदबाज़ी के दौरान करते हैं। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा करीब है, ऐसे में टीम को भारतीय परिस्थितियों से लड़ने के लिए लायन के आत्मविश्वास की काफी जरूरत है। कप्तानी मिलने से उनकी टीम में जगह अपने आप पक्की हो जाएगी, जिससे लियॉन का आत्मविश्वास बढ़ेगा जो टीम और खुद लायन के लिए बेहतर होगा।