#2 मिचेल स्टार्क
अपने पहले वर्ल्डकप टूर्नामेंट में किसी भी गेंदबाज़ ने मिचेल स्टार्क जैसा प्रभाव नहीं छोड़ा है। ऐसा बहुत ही कम ही देखने को मिला है, जब गेंदबाज़ वर्ल्डकप में 'मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट' बना हो। साल 2015 के वर्ल्डकप में मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाज़ी की थी। पूरे टूर्नामेंट में स्टार्क ने 3.50 के इकॉनमी रेट और 10.18 के औसत से 22 विकेट लिए थे। ये आंकड़े कहानी की तरह लग रहे होंगे लेकिन ऐसा था नहीं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अबतक के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा रहे हैं। लेकिन उनका आंकड़ा डेथ ओवरों इतना अच्छा नहीं रहा, जैसा मिचेल स्टार्क का रहा है।
Edited by Staff Editor