#3 लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो लोग उनकी तेज गेंदों से नहीं बल्कि उनके गैरपारंपरिक एक्शन से डरते थे। कुछ लोग उनके एक्शन को ग़लत भी कह रहे थे। लेकिन ये गलत अफवाह थी। उनके अंदर कुछ ऐसा था जो अलग था। श्रीलंका वर्ल्ड कप में बड़े लंबे समय से करीब पहुंचकर चूक जाता है। साल 2007 के वर्ल्ड कप में वर्षा बाधित फाइनल मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद 2011 के फाइनल में एक बार फिर श्रीलंकाई टीम भारत से हार गयी। मलिंगा ने अपनी गेंदबाज़ी खासकर डेथओवरों में बल्लेबाजों के मं में खौफ भर दिया था। मलिंगा की खासियत है कि वह बेहद ही नपी तुली यॉर्कर गेंद डालते हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण उनका राउंडआर्म एक्शन है। इस वजह से डेथ ओवर में उनकी हर गेंद सोने के अंडे की जैसी होती है।
Edited by Staff Editor