#4 वकार युनिस
वह एक दौर था जब वकार युनिस की तरह कोई गेंदबाज़ विकेट ही नहीं लेता था। उस दौर में जब भी लोग पाकिस्तान के मैच के बाद टीवी ऑन करते थे, तो वकार के नाम 4-5 विकेट होते ही थे। वकार जब खेलते थे तो बल्लेबाज़ उनके सामने हथियार डाल देते थे। उनका ऐसा खौफ हुआ करता था। उस दौर में वसीम अकरम को स्विंग का किंग माना जाता था। लेकिन वकार अपने डरावनी तेज गेंदों और कटर से बल्लेबाजों के नाक में दम कर देते थे। उनकी ऑफ स्टम्प वाली गेंदे तेजी से अंदर आकर बल्लेबाज़ का स्टम्प उखाड़ देती थीं। वहीं जब वह सीम के सहारे गेंद करते थे तो वह बल्लेबाज़ को एलबीडब्लू होने को मजबूर कर देते थे। और जब गेंद पुरानी हो जाती थी, तो लाजवाब रिवर्स स्विंग कराते थे। जो डेथ ओवरों में किसी भी बल्लेबाज़ के लिए खतरे से कम नहीं था।
Edited by Staff Editor