#5 वसीम अकरम
इस लिस्ट में इस नाम का होना किस भी तरह का संदेह नहीं होने देता। जब हम उनकी तुलना महान गेंदबाजों जैसे रिचर्ड हैडली, कोर्टनी वाल्श और अन्य के साथ करेंगे तो हो सकता है लोग भले ही इस बात पर बहस करें। हालांकि कोई भी बहस इस बाएं हाथ के महान तेज गेंदबाज़ के बगैर पूरी नहीं हो सकती है। उनकी सबसे बड़ी खासियत ये थी कि वह किसी भी परिस्थिति में किसी भी गेंद से स्विंग कराने में माहिर खिलाड़ी थे। वह स्विंग के किंग थे। वह जब डेथ ओवरों में रिवर्स स्विंग गेंद डालते थे। तो बल्लेबाज़ के अंदर खौफ भर जाता था। जब वकार युनिस साल 1992 के वर्ल्ड कप में चोटिल हो गये थे। तब अकरम ने पाकिस्तान को चैंपियन बनाने में काफी मदद की थी। वह हर पारी में गजब की गेंदबाज़ी करते थे। कैस्ट्रोल, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor