49.84 की औसत से क़रीब 12000 रन बनाने वाला यह खिलाडी अलग अंदाज में रिटायर हुआ। पाकिस्तान के खिलाफ आख़िरी सीरीज से पहले वो दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ मैच में 165 रन बनाकर वो आये थे और यहाँ दो अर्धशतक मारकर 2-0 से सीरीज़ जीती थी। उनके टीम वालों ने उन्हे कंधों पर बैठाकर उन्हें विदाई दी। आख़िरी 10 टैस्ट में उन्होंने 5 अर्धशतक,2 शतक और एक दोहरा शतक मारा था।
Edited by Staff Editor