सिर्फ़ गेंद और बल्ले से ही नहीं रविंद्र जडेजा ने अपनी फ़ील्डिंग से भी जीता है सभी का दिल
Advertisement
क्रिकेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी जितनी महत्वपूर्ण होती है, उतनी ही फील्डिंग भी जरूरी होती है। किसी टीम की अच्छी फील्डिंग के चलते ही विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट में भी कई शानदार फील्डर हुए हैं। इनमें युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे फील्डर भी शामिल हैं।
हालांकि वर्तमान में टीम इंडिया के खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार फील्डर के तौर पर अपना दबदबा कायम कर चुके हैं। टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में अपनी शानदार फील्डिंग के चलते जडेजा कई बार देखने वालों को भी हैरत में डाल चुके हैं।
मैदान पर ऐसा कम ही देखा गया है कि रविंद्र जडेजा मिसफील्ड करते हों।
आइए एक नजर डालते हैं रवींद्र जडेजा के पांच सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग प्रयासों पर:
#5 पाकिस्तान के ख़िलाफ़, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (एजबेस्टन)
साल 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा की शानदार फील्डिंग देखने को मिली। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप बी में खेलते हुए रविंद्र जडेजा ने अपनी मैदान पर दमकर चुस्ती दिखाई थी। इस मुकाबले में जडेजा ने अपने फुर्ती के चलते शोएब मलिक को रन आउट कर दिया था, जो कि मैच का यादगार लम्हा बन गया।
इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बाद में पाकिस्तान डकवर्थ लुईस नियम के तहत 41 ओवर में 289 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी। पाकिस्तान के 91 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे, जिसके बाद शोएब मलिक बल्लेबाजी करने के लिए आए।
मैदान पर आते ही शोएब ने दो चौके और एक छक्का लगाकर अपने मंसूबे बयां कर दिए थे। शोएब मलिक की बल्लेबाजी देखते हुए लग रहा था कि वो एक बड़ा स्कोर बना के ही दम लेगें। लेकिन जडेजा ने उनके शोएब को अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया और बड़ा स्कोर बनाने से पहले ही उनका दम ही निकाल दिया।
दरअसल, इस मैच में शोएब एक मुश्किल भरा सिंगल लेने के लिए क्रीज से बाहर निकलकर थोड़ा-सा आगे चले गए। लेकिन मैदान पर मुस्तैदी से खड़े रविंद्र जडेजा ने इस मौका को हाथ से जाने नहीं दिया और तुंरत गेंद को विकेटों पर मार दी। डायरेक्ट हिट होने के चलते शोएब मिलक को पैवेलियन वापस लौटना पड़ा। इसके साथ ही पाकिस्तान की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया।