#4 ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़, टी20 सीरीज़ 2016 (मेलबर्न)
1-0 की बढ़त के साथ भारतीय क्रिकेट टीम साल 2016 के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए एमसीजी पहुंची। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली ने मैदान पर रनों की बरसात कर दी। विरोधी गेंदबाजों की भारत के इन तीनों बल्लेबाजों ने दमकर खबर ली। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद मेजबान टीम लक्ष्य तक पहुंचने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन उसका शीर्ष क्रम का जल्द ही आउट हो गया। इस मैच में भी रविंद्र जडेजा ने अपनी फुर्ती एक बार फिर से दिखाई। पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को फिर से जगाने का काम कर रहे थे। भारत की ओर से उनके सामने जडेजा गेंदबाजी करने आए। उनकी एक गेंद पर वॉटसन ने हवा में सीधे एक जोरदार शॉट खेला, लेकिन जडेजा की फुर्ती इतनी तेज थी कि उन्होंने तुंरत ही अपनी ही गेंद पर वॉटसन का कैच लपक लिया। इस कैच के दौरान रिएक्शन टाइम काफी कम था। जडेजा के इस कैच से हर कोई हैरानी में पड़ गया।