वीडियो: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की 5 बेहतरीन फ़ील्डिंग

# 3 न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़, टेस्ट सीरीज़ 2014 (ऑकलैंड)

साल 2014 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई। ऑकलैंड में खेले गए इस सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड के एक वक्त पर 30 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने केन विलियमसन के साथ संभलकर खेलना शुरू किया और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। दोनों ही बल्लेबाजों ने देखते ही देखते टीम को काफी बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया था। इस मैच में मैकुलम 200 रनों का स्कोर बना चुके थे और टीम का स्कोर भी 500 रन तक पहुंचा दिया था। न्यूजीलैंड की इस पारी में सबसे आखिरी विकेट मैकुलम का ही गिरा। रविंद्र जडेजा ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़कर उनकी और टीम की पारी का अंत किया। इशांत शर्मा की गेंद पर मैकुलम ने बल्ला उठाकर शॉट खेला। गेंद सिक्स के लिए बाउंड्री के पार जाते हुए दिखाई दे रही थी लेकिन तभी अपनी सूझबूझ के सहारे जडेजा ने मैकुलम का कैच पकड़ा। बाउंड्री पर किसी का कैच लपक पाना आसान नहीं होता है, लेकिन जडेजा ने ये कर के दिखााया। इस मैच में मैकुलम ने 307 गेंदों में 224 रनों की पारी खेली।

youtube-cover