#2 न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़, टेस्ट सीरीज़ 2014 (ऑकलैंड)
न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2014 में खेली गई सीरीज में भी जडेजा ने शानदार फील्डिंग की। इस सीरीज में ऑकलैंड टेस्ट की दूसरी पारी में भी जडेजा का फील्डिंग में प्रदर्शन जारी था। इस बार ऑकलैंड टेस्ट की दूसरी पारी में जडेजा का फिर से कमाल देखने को मिला। इस मैच की दूसरी पारी में केन विलियमसन के जरिए एक शानदार शॉट खेला गया, लेकिन मैदान में हमेशा चौक्कने रहने वाले रवींद्र जडेजा ने विलियमसन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और फटाक से विलियमसन का कैच ले लिया। जडेजा ने कैच इतना जबरदस्त लिया था कि कोई उसकी कल्पना भी नहीं कर सकता था।
Edited by Staff Editor