#1 ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़, वनडे सीरीज़ 2009 (मोहाली)
रविंद्र जडेजा ने साल 2009 में अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया था। इस साल ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर भी आई। भारत में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी थी। इस सीरीज में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 2-1 से बढ़त हासिल कर चुकी था। इसके बाद मोहाली में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा वनडे मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने मैदान पर जमकर फुर्ती दिखाई। मैच का खास पल तो तब आया जब जडेजा ने अपनी शानदार फील्डिंग के बूते रिकी पॉन्टिंग को रन आउट कर दिया और पैवेलियन की राह दिखा दी। दरअसल, हरभजन सिंह की गेंद पर रिकी पॉन्टिंग ने शॉट खेला और एक रन पूरा किया। इसके बाद गेंद को दूर जाता देख रिकी पॉन्टिंग दूसरा रन लेने के लिए भी दौड़े लेकिन यहीं वो मात खा गए और दूसरा रन पूरा ही नहीं कर पाए और रन आउट गए। रविंद्र जडेजा ने मैदान पर शानदार फील्डिंग करते हुए दूर से ही गेंद को सीधे विकेटों पर मारा, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। इसके साथ ही रिकी पॉन्टिंग को भी अपने विकेट से हाथ धोना पड़ा।
लेखक: राम कुमार अनुवादक: हिमांशु कोठारी