साल 2000 के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच हुए 5 बेहतरीन वनडे मुकाबले

भारत और इग्लैंड के आज से वनडे का रोमांच शुरू होने वाला है। दोनों टीमों ने इससे पहले भी अपने शानदार खेल से सासें थाम देने वाले मैच खेले हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच इस बार जो सीरिज होने जा रही है उसमें युवा और वापसी करने वाले कई पुराने क्रिकेटर भी खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली एंड कंपनी का मुकाबला इयोन मॉर्गन के जुझारू टीम से होगी। ऐसे में हम आपको पूर्व में हुए भारत और इंग्लैंड के मुकाबलों के बारे में बता रहे हैं। साल 2013 में चैंपियंस ट्राफी में इशांत का यादगार स्पेल, एजबेस्टन साल 2013 में एमएस धोनी ने अपने कैबिनेट में आईसीसी का एक मात्र बचा ख़िताब चैंपियंस ट्राफी जीतकर इसकी भी भरपाई की थी। इस मैच में भारत के सामने फाइनल में मेजबान इंग्लैंड था। वर्षाबाधित इस मैच में ग्राउंड स्टाफ ने कमाल का काम करते हुए दोबारा मैच होने लायक आउटफील्ड तैयार कर दिया था। ये मैच 20 ओवर का हुआ था। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 66 रन पर 5 विकेट गवां दिए थे। लेकिन विराट और जडेजा ने टीम को कुछ हद तक अच्छी स्थिति में पहुंचाया। भारत ने कुल मिलाकर 129 रन बनाये थे। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही उनके चार विकेट बड़ी तेजी से गिर गये। उसके बाद इयोन मॉर्गन और रवि बोपारा ने टीम को संभाला। इंग्लैंड की पारी का 18वां ओवर बेहद नाटकीय रहा। जहां धोनी ने खर्चीले इशांत शर्मा को गेंद थमा दी। जिन्होंने मेजबानों को झकझोर दिया। उसके बाद अश्विन ने बाकी विकेट लेकर टीम को पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्राफी जिताने में अहम योगदान दिया। विश्वकप 2011 में बंगलौर में रोमांचक मुकाबला मैच में बने थे 676 रन लेकिन बंगलौर में हुए इस मुकाबले में परिणाम नहीं निकला। विश्वकप के ग्रुप मैच में भारत और इंग्लैंड ने बेहतरीन खेल दिखाया। जहां सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का 47वां शतक बनाया। लेकिन मध्यक्रम के लचर प्रदर्शन की वजह से टीम 338 रन का स्कोर बना पायी थी। एंड्रू स्ट्रास ने जवाबी पारी खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों को चौंका दिया। लेकिन अंत में जहीर खान ने मैच में बड़ा मोड़ लाते हुए एक ही ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को झकझोर दिया। मध्यक्रम ने दबाव में अपना बेहतरीन खेल दिखाया। लेकिन के लिए जरुरी एक रन बनाने में इंग्लैंड पीछे रह गया। स्ट्रास ने इस मैच में 158 रन बनाये थे। बाकी के अंग्रेज बल्लेबाजों ने इस मैच में 180 रन बनाये थे। ओवल में रोबिन उथप्पा का यादगार प्रदर्शन, 2002 रोबिन उथप्पा ने इस मैच शानदार खेल दिखाते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई थी। साल 2007 में उथप्पा की उम्र 22 वर्ष थी। मेजबानों ने इस मैच में 83 रन पर 4 विकेट गवां दिए थे। लेकिन ल्युक राईट और दमित्री मैसकरेंहस की शतकीय पारी ने 316 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। जवाब में सचिन और गांगुली ने 150 रन की साझेदारी निभाकर भारत को बेहतरीन शुरुआत दी। हालांकि 200 के स्कोर के बाद लगातार विकेट गिरने की वजह से भारतीय टीम की हालत खराब हो गयी थी। लेकिन उथप्पा ने उस वक्त भारतीय टीम के लिए शानदार खेल दिखाया। अंत में भारत को 3 गेंदों पर 4 रन बनाने थे। स्टुअर्ट ब्राड गेंदबाज़ी कर रहे थे। उथप्पा ने चौका जड़कर भारत को जीत दिलाया था। जब गांगुली एंड कंपनी चोक हो गये, वानखेड़े-2002 लॉर्ड्स की बालकनी में गांगुली का जर्सी निकलकर लहराने का संयोग उससे पहले भारत में हुए वानखेड़े स्टेडियम में बन गया था। इस मैच में भारत बुरी तरह से हारा था। मार्क्स ट्रेस्कोथिक ने इंग्लैंड को बेहतरीन शुरुआत देते हुए 255 का लक्ष्य खड़ा किया था। जवाब में बढ़िया शुरुआत करने के बाद भारतीय टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से बिखर गया। अंतिम 11 रन भारत को 6 गेंदों में बनाने थे। आखिरी ओवर में फ्लिंटाफ ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए भारत को हार की ओर धकेल दिया। उसके बाद उन्होंने जर्सी उतारकर पूरे मैदान की ओर चक्कर लगाया था। जो गांगुली को नागवार गुजरा था। लॉर्ड्स में भारत की महान जीत, नेटवेस्ट 2002 क्रिकेट में वह महान मैच जिसकी कहानी हम अपने पोते-पोतियों को सुनाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव का वह दौर जिस दुनिया ने महसूस किया था। नेटवेस्ट ट्राफी का फाइनल जहां भारतीय टीम ने इतिहास रचा था। फाइनल मैच में भारतीय टीम अंग्रेजों के खिलाफ यादगार खेल दिखाया था। ट्रेस्कोथिक और नासिर हुसैन की शतकीय पारी खेलते हुए इंग्लैंड को 325 रन तक पहुंचाया। जवाब में वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली ने भारत को शानदार शुरुआत दी। लेकिन मोंगिया, सचिन और द्रविड़ के जल्द आउट होने से टीम की स्थिति खराब हो गयी। लेकिन मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह के दिमाग में कुछ और ही चला रहा था। युवराज ने 69 और कैफ ने 75 रन की पारी खेलते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी। वहीं लॉर्ड्स की बालकनी से गांगुली ने अपनी जर्सी निकालकर लहराते हुए फ्लिंटाफ को जवाब दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications