Ad

Ad
रोबिन उथप्पा ने इस मैच शानदार खेल दिखाते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई थी। साल 2007 में उथप्पा की उम्र 22 वर्ष थी। मेजबानों ने इस मैच में 83 रन पर 4 विकेट गवां दिए थे। लेकिन ल्युक राईट और दमित्री मैसकरेंहस की शतकीय पारी ने 316 रन का लक्ष्य खड़ा किया था। जवाब में सचिन और गांगुली ने 150 रन की साझेदारी निभाकर भारत को बेहतरीन शुरुआत दी। हालांकि 200 के स्कोर के बाद लगातार विकेट गिरने की वजह से भारतीय टीम की हालत खराब हो गयी थी। लेकिन उथप्पा ने उस वक्त भारतीय टीम के लिए शानदार खेल दिखाया। अंत में भारत को 3 गेंदों पर 4 रन बनाने थे। स्टुअर्ट ब्राड गेंदबाज़ी कर रहे थे। उथप्पा ने चौका जड़कर भारत को जीत दिलाया था।
Edited by Staff Editor