साल 2000 के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच हुए 5 बेहतरीन वनडे मुकाबले

जब गांगुली एंड कंपनी चोक हो गये, वानखेड़े-2002

लॉर्ड्स की बालकनी में गांगुली का जर्सी निकलकर लहराने का संयोग उससे पहले भारत में हुए वानखेड़े स्टेडियम में बन गया था। इस मैच में भारत बुरी तरह से हारा था। मार्क्स ट्रेस्कोथिक ने इंग्लैंड को बेहतरीन शुरुआत देते हुए 255 का लक्ष्य खड़ा किया था। जवाब में बढ़िया शुरुआत करने के बाद भारतीय टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से बिखर गया। अंतिम 11 रन भारत को 6 गेंदों में बनाने थे। आखिरी ओवर में फ्लिंटाफ ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए भारत को हार की ओर धकेल दिया। उसके बाद उन्होंने जर्सी उतारकर पूरे मैदान की ओर चक्कर लगाया था। जो गांगुली को नागवार गुजरा था।

App download animated image Get the free App now