भारत ने 10 रन से जीता दिल्ली में भारतीय टीम के सामने तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सूपड़ा साफ़ होने का खतरा मंडरा रहा था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। दिल्ली की गर्मी में भारतीय टीम लगातार विकेट खो रही थी। सईद अजमल ने 5 विकेट लिए और पूरी भारतीय टीम 167 रन पर ऑलआउट हो गयी। सुरेश रैना, एमएस धोनी और युवराज सिंह ने थोड़ी बहुत अच्छी पारी खेली थी। जबकि जडेजा ने निचले क्रम पर आकर एक दो बड़ी हिट लगाई थी। इस सीरीज में डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने भारत को बढ़िया शुरुआत दिलाई और 10 ओवर में मात्र 22 रन दिए। शमी ने अपने डेब्यू मुकाबले में लगातार दो मेडन ओवर फेंके और भुवी ने कामरान अकमल और युनिस खान को आउट किया। तब मैदान पर कप्तान मिस्बाह उल हक़ ने नसिर जमशेद के बाद उमर अकमल के साथ पाक का स्कोर 34 ओवर में 113/3 रन तक पहुंचाया। लेकिन 35 वें ओवर की पहली गेंद पर भारत को जरूरी सफलता आर आश्विन ने दिलाई, जब मिस्बाह गेंद को रहाने के हाथों में खेल बैठे। पाकिस्तान को जीत के लिए 95 गेंदों में 55 रन चाहिए था। जबकि उसके 6 विकेट बचे हुए थे। जडेजा ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधकर रखा और 10 ओवर में मात्र 19 रन दिए। जिसके बाद अंतिम 24 गेंदों में उसे जीत के लिए 24 रन बनाने थे। उसके बाद एक ओवर में इशांत ने 1 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि शमी ने बिना रन दिए दो विकेट दिलाये जिसमें एक रन आउट शामिल था। लेकिन अगले ही ओवर में मोहम्मद हफीज ने दो लगातार चौका लगाकर जीत का अंतर 8 गेंद और 11 रन कर दिया। लेकिन इशांत की अगली गेंद फुल लेंथ की थी, जिसे खेलने में हफीज को चूक हो गयी और युवराज सिंह ने कोई गलती नहीं की और भारत ने मुकाबला जीत लिया।