क्रिकेट में एक समय था जब विकेटकीपर का काम मुख्य काम विकेट के पीछे कैच पकड़ना होता था। जबकि बल्लेबाज़ी में उनका योगदान एक बोनस जैसा माना जाता था। लेकिन अब समय बदल गया है, वर्तमान समय में उन्हें एक विकेटकीपर और बल्लेबाज दोनों भूमिकाओं में अपने आप को साबित करना होता है।
एडम गिलक्रिस्ट इसका एक उम्दा उदाहरण हैं जिन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज़ के रूप में अपना लोहा मनवाया। उसके बाद एमएस धोनी ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारतीय टीम को अकेले दम पर कई मैच जिताये हैं।
इस लेख में हम वनडे इतिहास में विकेट-कीपर बल्लेबाज़ों द्वारा खेली गईं 5 सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नज़र डालेंगे:
#1. एमएस धोनी (183*)
इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि एमएस धोनी इस सूची में पहले स्थान पर हैं। वह वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाते हैं। 2005 में जयपुर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ भारत को जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य मिला था।
इस मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, ऐसे में युवा धोनी ने दबाव में खेलते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की और145 गेंदों में 10 छक्कों की मदद से नाबाद 183 रन बनाए। यह मैच भारत ने 23 गेंदें शेष रहते जीत लिया था। यह धोनी के वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
#2. क्विंटन डी कॉक (178)
दक्षिण अफ्रीका के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज, क्विंटन डीकॉक अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। 2016 में सेंचुरियन में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने के लिए मिले 295 रनों का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज़ डी कॉक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 113 गेंदों में 16 चौके और 11 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 178 रन बना डाले।
डीकॉक की इस विस्फोटक पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने केवल 36.2 ओवरों में ही मैच जीत लिया था।
#3. एडम गिलक्रिस्ट (172)
वनडे इतिहास के के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ थे। गिलक्रिस्ट ने अपने वनडे करियर में 287 मैचों में 16 शतकों के साथ 96.94 की शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 9,619 रन बनाए हैं।
वनडे में उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी होबार्ट में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली, जब उन्होंने 126 गेंदों में ताबड़तोड़ 172 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 344 रन बनाए और 148 रनों से यह मैच जीत लिया था।
#4. ल्यूक रोन्ची (170)
न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ल्यूक रोन्ची ने वनडे में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी श्रीलंका के खिलाफ खेली। उनकी यह पारी उस समय आई जब श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड के सिर्फ 93 रनों पर 5 बल्लेबाज़ पवेलियन वापस लौट चुके थे।
ऐसे समय में नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने आये ल्यूक रोन्ची ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99 गेंदों में 14 चौकों और 9 छक्कों की मदद से शानदार 170 रन बनाये और अपनी टीम को संकट से निकला। यह मैच न्यूजीलैंड ने 108 रनों के अंतर से जीता था।
#5. कुमार संगकारा (169)
श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-बल्लेबाज़ कुमार संगकारा के बिना यह फेहरिस्त पूरी नहीं हो सकती। संगकारा ने अपने वनडे करियर में खेले 404 मैचों में 25 शतकों के साथ कुल 14,234 रन बनाए हैं।
उन्होंने 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। संगकारा ने अपनी पारी में 137 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 169 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 320 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 140 रनों पर ढेर हो गई थी।