कभी-कभी सीधी-सादी बातचीत भी काफी यादगार बन जाती है। ऐसा ही हुआ केविन पीटरसन और एश्ले जाइल्स के साथ जब एक प्रशंसक ने संयोगवश केविन पीटरसन की तारीफ पर किए हुए ट्वीट में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एश्ले जाइल्स को टैग कर दिया। पीटरसन उस समय पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे थे। संयोगवश हुए इस ट्वीट पर दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जमकर हंसी-मजाक हुआ। केविन पीटरसन हमेशा से ही गिल्स के पंसदीदा बल्लेबाज रहे हैं। जैसे ही गिल्स ने केपी की तारीफ की दूसरी तरफ से पीटरसन भी शुरु हो गए। आप भी पढ़िए पूरा ट्वीट-
लेकिन जब एक फैन ने कहा कि वो एक दिग्गज खिलाड़ी थे और उसे खुशी होती अगर वो पाकिस्तान की टीम में होते। तो जाइल्स ने ये कहा।
इसके बाद पीटरसन ने कहा कि जाइल्स उनके प्रेरणाश्रोत खिलाड़ी थे, इस ट्वीट पर दोनों के बीच मजाक का दौर शुरु हो गया
पीटरसन ने जाइल्स को थोड़ी सी सलाह भी दी