2016 में क्रिकेटरों के बीच ट्विटर पर हुए हंसी-मजाक के 5 बड़े उदाहरण

2. उस्मान खवाज़ा और डेविड वॉर्नर
supportive-1482927266-800

अगर आपके नाम की स्पेलिंग गलत लिखी जाए तो आपको बुरा लगता है। खासकर तब जब आप किसी नई टीम से जुड़ने से जा रहे हों, उसके लिए खेलने जा रहे हों। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान खवाज़ा के साथ भी ऐसा ही हुआ। 2016 के आईपीएल सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम ने उस्मान खवाज़ा को टीम में शामिल किया, लेकिन टीम टीशर्ट पर उनका नाम गलत स्पेल हो गया। इस तरह की गलतफहमियां आम नहीं होती हैं, लेकिन उनको हल्के में लेने की जरुरत है। उस्मान खवाज़ा ने भी ऐसा ही किया, उन्होंने इस बात को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। खवाज़ा बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन करके आईपीएल में खेलने आए थे। बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की तरफ से खेलते हुए ख्वाजा ने 172.50 की औसत से 345 रन बनाए थे। इस वजह से सिडनी की टीम ने फाइनल मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को हराकर अपना पहला बिग बैश लीग का खिताब जीता। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे थे खवाज़ा के नाम के गलत स्पेल पर ख्वाजा के काफी मजे लिए। दोनों के बीच ट्विटर पर काफी नाम को लेकर काफी-हंसी मजाक हुआ।

वॉर्नर ने अपने ट्वीट से खवाज़ा का ध्यान इस तरफ से हटाने की कोशिश की।

वहीं खवाज़ा को इस बात का थोड़ा दुख था कि उन्हें अपने पंसदीदा नंबर की जर्सी नहीं मिल सकी।

App download animated image Get the free App now