जब तक सहवाग ने क्रिकेट खेला मैदान पर अपने चौके-छक्कों से दर्शकों का पूरा मनोरजंन किया और अब क्रिकेट से संन्य़ास लेने के बाद सोशल मीडिया पर वो दर्शकों का मनोरजंन कर रहे हैं। अपने मजेदार ट्वीट से सहवाग ने साबित कर दिया कि दुनिया के सबसे बड़े एंटरटेनर क्रिकेटर वही हैं। अपने साथी क्रिकेटर की टांग खिंचाई का वो एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वाकया तब देखने को मिला जब सहवाग ने ट्विटर पर सुरेश रैना को जन्मदिन की मुबारकबाद दी। लेकिन ये मुबारकबाद सहवाग और रॉस टेलर के बीच लंबी बातचीत का जरिया बन गई। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच ट्विटर पर जमकर हंसी-ठिठोली हुई। ये मजाक तब शुरु हुआ जब रॉस टेलर ने सुरेश रैना के जवाब पर कमेंट किया।
हो सकता है रॉस टेलर का ये ट्वीट गलती से हो गया हो, लेकिन सहवाग ने टेलर से मजाक का मौका नहीं छोड़ा। टेलर ने तुरंत ही इस गलती की वजह बताई।