एशिया कप में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई 5 सर्वश्रेष्ठ पारियां

एशिया कप 2018 की शुरुआत 15 सितंबर से यूएई में होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में भारत भी हिस्सा लेने को तैयार है। अब तक खेले गए एशिया कप टूर्नामेंट में भारत के कई खिलाड़ियों ने शानदार पारियां खेली है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं एशिया कप में भारतीय खिलाड़ियों के जरिए खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों पर:

#5 सौरव गांगुली 135* बनाम बांग्लादेश, 2000

साल 2000 में खेले गए एशिया कप में सौरव गांगुली के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में 250 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए कप्तान गांगुली ने 124 गेंदों में 135 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में दूसरे छोर से सचिन तेंदुलकर, अजहरुद्दीन जैसे खिलाड़ियों ने भी भरपूर योगदान दिया।

#4 सुरेश रैना 116* बनाम बांग्लादेश, 2008

साल 2008 के एशिया कप में सुरेश रैना का बल्ला खूब चला। कराची में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 284 रनों की जरूरत थी। जिसके लिए टीम इंडिया को एक अच्छी साझेदारी की दरकार थी। इस मुकाबले में रॉबिन उथप्पा और रोहित शर्मा आउट हो चुके थे, ऐसे में सुरेश रैना ने आगे आकर टीम को संभाला। सुरेश रैना ने अपने खेल से किसी को निराश नहीं किया और 107 गेंदों में 116 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को 40 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। रैना ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर 139 रनों की साझेदारी भी की।

#3 वीरेंदर सहवाग 119 बनाम पाकिस्तान, 2008

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान कायम करने वाले वीरेंद्र सहवाग का भी एशिया कप में दबदबा देखने को मिला। साल 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी आतिशी पारी ने हर किसी को हैरत में डाल दिया था। भारत को इस मुकाबले में जीत के लिए 300 रनों की जरूरत थी और टीम इंडिया को शुरुआती झटका गौतम गंभीर के विकेट के रूप में लग चुका था। इसके बाद सहवाग ने सुरेश रैना के साथ मिलकर 184 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया। सहवाग ने इस मुकाबले में शतक लगाते हुए 95 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली। भारत ने इस मुकाबले में 42.1 ओवर में 301 रन बनाकर जीत हासिल की।

#2 विराट कोहली 136 बनाम बांग्लादेश, 2014

विराट कोहली भी एशिया कप में रन बनाने से पीछे नहीं रहे। साल 2014 में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में शानदार पारी को अंजाम दिया। 280 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 122 गेंदों में 136 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि विराट जीत से महज 13 रन पहले ही पर ही अपना विकेट गंवा बैठे। इस मुकाबले में विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 213 रनों की साझेदारी को भी अंजाम दिया। रहाणे ने इस मुकाबले में 83 गेंदों में 73 रन स्कोर किए।

#1 विराट कोहली 183 बनाम पाकिस्तान, 2012

एशिया कप में 330 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए विराट कोहली के जरिए खेली गई 148 गेंदों में 183 रनों की पारी उनकी अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे शानदार पारी है। साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने इस पारी को अंजाम दिया था। इस मुकाबले की दुसरी गेंद पर ही गंभीर के आउट हो जाने के बाद सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर विराट ने 133 रनों की साझेदारी भी निभाई। इसके अलावा कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 172 रनों की शानदार साझेदारी भी बनाई। कोहली की पारी की बदौलत 13 गेंद शेष रहते भारत ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया। लेखक: रोहित सरकार अनुवादक: हिमांशु कोठारी