एशिया कप में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई 5 सर्वश्रेष्ठ पारियां

#3 वीरेंदर सहवाग 119 बनाम पाकिस्तान, 2008

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान कायम करने वाले वीरेंद्र सहवाग का भी एशिया कप में दबदबा देखने को मिला। साल 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी आतिशी पारी ने हर किसी को हैरत में डाल दिया था। भारत को इस मुकाबले में जीत के लिए 300 रनों की जरूरत थी और टीम इंडिया को शुरुआती झटका गौतम गंभीर के विकेट के रूप में लग चुका था। इसके बाद सहवाग ने सुरेश रैना के साथ मिलकर 184 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया। सहवाग ने इस मुकाबले में शतक लगाते हुए 95 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली। भारत ने इस मुकाबले में 42.1 ओवर में 301 रन बनाकर जीत हासिल की।