एलिस्टेयर कुक की कप्तानी के 5 सर्वश्रेष्ठ लम्हें

CRICKET-IND-ENG
#2 कुक ने अपनी पहली ही सीरीज में जीती एशेज
CRICKET-AUS-ENG-ASHES

2013 में एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान एलिस्टेयर कुक की पहली सीरीज थी और अपनी पहली ही सीरीज में जीत दर्ज कर कुक ने अपनी कप्तानी से खूब वाहवाही बटोरी। नॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पुच्छले बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी मेजबान इंग्लैंड ने इस मैच में 14 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के लिए इयान बेल ने एशेज सीरीज में लगातार तीसरा शतक जड़ा और इंग्लैंड ने पहली पारी में 361 रन बनाए। इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने उतरी, तो ग्रीम स्वान की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 128 रन पर ही ऑल आउट हो गई। ये 45 साल बाद लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर था। पहली पारी में ग्रीम स्वान ने 5 विकेट चटकाए थे। इसके बाद मैनचेस्टर टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वापसी की पूरी कोशिश की और पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 527 रन पर घोषित की। हालांकि बावजूद इसके इंग्लैंड की टीम ये टेस्ट ड्रॉ करवाने में कमायाब रही। सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी इंग्लिश टीम ने चेस्टर–ली-स्ट्रीट में खेले गए चौथे टेस्ट में 74 रन से जीत दर्ज करते हुए, 3-0 से कंगारुओं का सूपड़ा साफ किया। कप्तान कुक ने इस सीरीज में 3 अर्धशतकीय पारियां खेलीं और सीरीज में सबसे ज्यादा 7 कैच भी लपके।