एलिस्टेयर कुक की कप्तानी के 5 सर्वश्रेष्ठ लम्हें

CRICKET-IND-ENG
#3 2015 में एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया का हिसाब चुकता किया
2015 Investec Ashes 5th Test England v Australia Day 4 Aug 23rd

2015 में एलिस्टेयर कुक की कप्तानी में इंग्लैंड ने एशेज में ऑस्ट्रेलिया के 5-0 से किए क्लीन स्वीप का हिसाब चुकता किया। 2015 में हुई एशेज सीरीज में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया। कार्डिफ में हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 169 रन से जीत हासिल की। पहले टेस्ट में इंग्लैंड के लिए जो रूट ने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी 60 रन की अहम पारियां खेली। इसके बाद लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए 405 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के लिए युवा बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने दोहरा शतक जड़ा। जबकि चौथी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 103 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इस बड़ी हार से जल्दी उबरते हुए मेजबान इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की। अपनी इसी लय को बरकरार रखते हुए इंग्लिश टीम ने नॉटिंघम में पारी और 78 रन से जीत दर्ज की। नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 60 रन ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने सिर्फ 15 रन देकर 8 विकेट झटके। जो ब्रॉर्ड के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्न है। ओवल में हुए आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 46 रन से मात दी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज गवां चुका था। पांचों टेस्ट मैचों की सीरीज में कोई भी टेस्ट 5 दिन तक नहीं चला। इस एशेज सीरीज को कुक की कप्तानी के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी स्पैल के लिए भी याद किया जाता है। इसके अलावा जिस तरह से इंग्लिश टीम न कंगारुओं से 5-0 की हार का बदला लिया वो भी क्रिकेट फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।