अनिल कुंबले का भारतीय टीम के कोच के रुप में सफर काफी सुहाना रहा। पूर्व भारतीय कप्तान के कार्यकाल अंत उतना ही दुखद ढंग से हुआ। पिछले कुछ दिनों से कोच और कप्तान कोहली के बीच अनबन की खबरें काफी आ रही थी जिसके बाद कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कुंबले के एक साल के कार्यकाल में टीम ने कई नई इबारत लिखी। अब जहाँ नये कोच के बारे में बात चल रही है, हम आपको कुंबले के कार्यकाल में उन बेहतरीन लम्हों के बीच फिर से ले चलते हैं।
#5-टेस्ट रैंकिंग में 2 महीनों में 2 बार नं. 1 बनी टीम कुंबले के कार्यकाल में टीम 2 बार रैंकिंग में विश्व की पहले नंबर कि टीम बनी। पहली बार जब श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 3-0 से हराया तो भारतीय टीम पहले स्थान पर पहुंच गयी। उसके बाद पाकिस्तान के इंग्लैंड में लचीले प्रदर्शन के बाद भारत को अपना पहला स्थान गंवाना पड़ा। लेकिन जल्द ही न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीत कर टीम फिर से पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया।
1 / 5
NEXT
Published 23 Jun 2017, 15:44 IST