5 बेहतरीन लम्हें जो भारतीय टीम ने अनिल कुंबले के कार्यकाल में देखे

अनिल कुंबले का भारतीय टीम के कोच के रुप में सफर काफी सुहाना रहा। पूर्व भारतीय कप्तान के कार्यकाल अंत उतना ही दुखद ढंग से हुआ। पिछले कुछ दिनों से कोच और कप्तान कोहली के बीच अनबन की खबरें काफी आ रही थी जिसके बाद कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कुंबले के एक साल के कार्यकाल में टीम ने कई नई इबारत लिखी। अब जहाँ नये कोच के बारे में बात चल रही है, हम आपको कुंबले के कार्यकाल में उन बेहतरीन लम्हों के बीच फिर से ले चलते हैं।


#5-टेस्ट रैंकिंग में 2 महीनों में 2 बार नं. 1 बनी टीम

कुंबले के कार्यकाल में टीम 2 बार रैंकिंग में विश्व की पहले नंबर कि टीम बनी। पहली बार जब श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 3-0 से हराया तो भारतीय टीम पहले स्थान पर पहुंच गयी। उसके बाद पाकिस्तान के इंग्लैंड में लचीले प्रदर्शन के बाद भारत को अपना पहला स्थान गंवाना पड़ा। लेकिन जल्द ही न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीत कर टीम फिर से पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया। #4- 1993 के बाद इंग्लैंड पर सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जीत india-1497994881-800 इंग्लैंड हमेशा से टेस्ट मैचों में प्रबल टीम रही है, जो खेल के लम्बे संस्करण में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करती आई है। सभी टीमों के लिए उसे हराना बड़ी बात होती है। 2012 के भारतीय दौरे पर भी उसने मेजबान टीम को पटखनी दी थी लेकिन कुंबले के कार्यकाल में वे ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए और मेहमान टीम को 4-0 से सीरीज गंवानी पड़ी। राजकोट में हुए पहले टेस्ट में इंग्लैंड के अच्छे प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए बचे हुए सभी मैचों को जीत कर सीरीज 4-0 से अपने नाम की। यह 1993 में अजरुद्दीन के कप्तानी में मिली 3-0 की हार से भी बड़ी थी। #3- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद वापसी australia-1497995064-800 ऑस्ट्रेलिया हमेशा से विश्व कि सर्वश्रेष्ठ टीम रही है जो अपनी विपक्षी को कभी मौका नहीं देती है। लेकिन भारत के खिलाफ वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाई। 2017 के शुरुआत में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आई कंगारू टीम ने पुणे में खेले गये पहले ही मैच में 333 रनों की जबरदस्त जीत हासिल की। बेंगलुरु में हुए दूसरे मैच में भी आधे समय तक मेहमानों का ही दबदबा था, पर दूसरी पारी में टीम इंडिया ने पुजारा और अन्य बल्लबाजों की मदद से पासा पलट दिया और विजेता बनी। रांची में खेला गया तीसरा मैच तो ड्रा हो गया लेकिन धर्मशाला में हुए निर्णायक मैच में टीम ने एक बार फिर जबरदस्त खेल दिखाया और जीत हासिल कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। #2- टेस्ट सीरीज में अजेय रही टीम india-1497995085-800 जब से कुंबले ने टीम कोच का कार्यभार संभाला है तब से खेले सभी 5 टेस्ट सीरीजों में टीम विजेता रही है। इस बीच भारत ने वेस्टइंडीज, न्यूज़ीलैण्ड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को मात दिया। गत वर्ष जुलाई में कुंबले के पहले ही टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसके ही घर में खेले गये 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से हरा दिया। फिर न्यूज़ीलैंड की टीम भारत आयी और उसका 2-0 से सफाया हो गया। इंग्लैंड को तो भारतीय टीम ने उसकी सबसे बड़ी सीरीज हार में से एक दी और 5 मैचों की सीरीज को 4-0 से अपने नाम किया। जब बांग्लादेश की टीम भारत आई तो लय में चल रही भारतीये टीम के सामने खड़ी भी नहीं हो पाई और सीरीज में खेले एक मात्र मैच को भारत ने 208 रनों से जीत सीरीज अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज भारत के लिए सबसे चुनौती भरा था पर उसे भी टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। कुंबले के कार्यकाल में खेले 17 टेस्ट मैचों में टीम को सिर्फ 1 हार देखने को मिली जबकि टीम ने 12 बार विपक्षी को धूल चटाई। #1- चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल तक पहुंची टीम ct-1497995156-800 हाल ही में समाप्त हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। जहाँ उसे पाकिस्तान के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन शुरूआती मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन के साथ टीम फाइनल तक पहुंची थी। पहले मैच में पाक टीम को पटखनी देने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका से हार गयी। उसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए टीम ने प्रतियोगिता को पसंदीदा टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में भी टीम एकतरफा खेली और बांग्लादेश को आसानी से 9 विकेट से मात देने में सफल हुई। टीम को फाइनल तक पहुंचना में कुंबले का भी काफी अहम योगदान रहा।

Edited by Staff Editor