ऑस्ट्रेलिया हमेशा से विश्व कि सर्वश्रेष्ठ टीम रही है जो अपनी विपक्षी को कभी मौका नहीं देती है। लेकिन भारत के खिलाफ वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाई। 2017 के शुरुआत में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आई कंगारू टीम ने पुणे में खेले गये पहले ही मैच में 333 रनों की जबरदस्त जीत हासिल की। बेंगलुरु में हुए दूसरे मैच में भी आधे समय तक मेहमानों का ही दबदबा था, पर दूसरी पारी में टीम इंडिया ने पुजारा और अन्य बल्लबाजों की मदद से पासा पलट दिया और विजेता बनी। रांची में खेला गया तीसरा मैच तो ड्रा हो गया लेकिन धर्मशाला में हुए निर्णायक मैच में टीम ने एक बार फिर जबरदस्त खेल दिखाया और जीत हासिल कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
Edited by Staff Editor