जब से कुंबले ने टीम कोच का कार्यभार संभाला है तब से खेले सभी 5 टेस्ट सीरीजों में टीम विजेता रही है। इस बीच भारत ने वेस्टइंडीज, न्यूज़ीलैण्ड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को मात दिया। गत वर्ष जुलाई में कुंबले के पहले ही टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसके ही घर में खेले गये 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से हरा दिया। फिर न्यूज़ीलैंड की टीम भारत आयी और उसका 2-0 से सफाया हो गया। इंग्लैंड को तो भारतीय टीम ने उसकी सबसे बड़ी सीरीज हार में से एक दी और 5 मैचों की सीरीज को 4-0 से अपने नाम किया। जब बांग्लादेश की टीम भारत आई तो लय में चल रही भारतीये टीम के सामने खड़ी भी नहीं हो पाई और सीरीज में खेले एक मात्र मैच को भारत ने 208 रनों से जीत सीरीज अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज भारत के लिए सबसे चुनौती भरा था पर उसे भी टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। कुंबले के कार्यकाल में खेले 17 टेस्ट मैचों में टीम को सिर्फ 1 हार देखने को मिली जबकि टीम ने 12 बार विपक्षी को धूल चटाई।