हाल ही में समाप्त हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। जहाँ उसे पाकिस्तान के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन शुरूआती मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन के साथ टीम फाइनल तक पहुंची थी। पहले मैच में पाक टीम को पटखनी देने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका से हार गयी। उसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए टीम ने प्रतियोगिता को पसंदीदा टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में भी टीम एकतरफा खेली और बांग्लादेश को आसानी से 9 विकेट से मात देने में सफल हुई। टीम को फाइनल तक पहुंचना में कुंबले का भी काफी अहम योगदान रहा।
Edited by Staff Editor