पार्थिव पटेल के 5 यादगार लम्हें

pp1-1480832484-800

रिद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद जब पार्थिव पटेल को मोहाली टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चुना गया तो सबकी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं । सबको शक था कि 8 साल बाद वापसी कर पार्थिव क्या अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन कर पाएंगे ? लेकिन पार्थिव पटेल ने सबको गलत साबित कर दिया । उन्होंने अच्छी वापसी की और मोहाली टेस्ट की दोनों पारियों में अच्छे रन बनाए । पहली पारी में जहां उन्होंने 42 तो दूसरी पारी में 67 रनों की आक्रामक पारी खेली । हाल ही में BCCI.TV से एक इंटरव्यू में इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया कि मोहाली टेस्ट में जब उन्होंने गेरेथ बैटी की गेंद पर विजयी शॉट तो ये उनके लिए बहुत ही यादगार लम्हा था, क्योंकि इससे पहले उन्हें कभी मैच फिनिश करने का मौका नहीं मिला था । पटेल ने कहा ' ये मेरे लिए बहुत ही यादगार लम्हा था । मैं पहले भी टेस्ट मैच खेल चुका हूं, लेकिन इस तरह से कभी विनिंग रन नहीं बनाया था ।' पार्थिव ने कहा कि एक बल्लेबाज के तौर पर खेल को खत्म करना सबसे बड़ी बात होती है । इतने साल बाद वापसी करने के बाद विनिंग रन बनाना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है । वाकई पार्थिव पटेल के लिए ये बहुत ही यादगार लम्हा था । लेकिन 2002 में करियर की शुरुआत करने के बाद उनके जीवन में कई ऐसे यादगार लम्हे आए । भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आ जाने से कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला, क्योंकि धोनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में लाजवाब थे । फिर भी फैंस पार्थिव पटेल को भूले नहीं ।तो आइए आपको लिए चलते हैं उस दौर में और रुबरु करवाते हैं पार्थिव के उन यादगार लम्हों से । 5. टेस्ट मैचों में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले विकेटकीपर- साल 2002 में ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने मात्र 17 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया । इसके साथ ही वो टेस्ट इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले युवा विकेटकीपर बन गए । इस मैच से पहले पार्थिव ने कोई भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला था और जब पहले ही पारी में वो बिना खाता खोले आउट हो गए तो उनके चयन पर सवाल उठने लगे । हालांकि उन्होंने दूसरी पारी में अपनी दमदार बल्लेबाजी से सबको गलत साबित कर दिया । उस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 617 रनों का विशाल स्कोर बनाया, भारतीय बल्लेबाजों के सामने मैच बचाने की चुनौती थी । हालांकि द्रविड़, गांगुली और सचिन तेंदुलकर की बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से भारत ये मैच बचाने में कामयाब रहा । लेकिन उस मैच में पार्थिव के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता । पार्थिव ने दूसरी पारी में संयम के साथ खेलते हुए 60 गेंदों पर 19 रन बनाए । जो कि मैच बचाने में काफी काम आया । 84 मिनट की उनकी पारी ने ना केवल इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों को धूमिल कर दिया, बल्कि 1991-92 से पहली बार लगातार 4 टेस्ट मैच जीतने की इंग्लैंड की हसरतों पर पानी भी फेर दिया । 4. कठिन परिस्थितियों में इंग्लैंड के खिलाफ 95 रन- patelll2222 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम टेस्ट सीरीज बुरी तरह हार गई । इसके बाद वनडे मैच शुरु हुए । पार्थिव पटेल ने डेब्यूटेंट अजिंक्या रहाणे के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की । पहले ही ओवर से इंग्लिश गेंदबाजों ने अपनी स्पीड से कहर बरपाना शुरु कर दिया । उन्होंने टेस्ट मैचों की ही तरह शॉर्ट गेंदें की । लेकिन पार्थिव पटेल ने इन्हीं गेंदों को अपना हथियार बना लिया और बेहतरीन पुल और कट लगाए । हालांकि मात्र 5 रन से वो अपने शतक से चूक गए, लेकिन उनकी इस पारी की वजह से भारतीय टीम 274 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही । जब सबको लग रहा था कि भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी तभी बारिश मैच में विलेन बनकर आ गई । उस समय तक इंग्लैंड ने 7.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 27 रन बनाए थे । लेकिन लगातार बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा । 3. पटेल के A श्रेणी मैचों में पहले शतक की मदद से विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात की पहली जीत- PATEL333 इस बात से बिल्कुल भी इन्कार नहीं किया जा सकता है कि पार्थिव पटेल को सीमित ओवरों के खेल में उतनी सफलता नहीं मिली । ऊपरी क्रम में आकर लंबी पारी ना खेल पाने की वजह से चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा नहीं जताया । लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने अपनी इस कमजोरी को दूर किया । चिन्नास्वामी के हरे मैदान पर पार्थिव पटेल ने 119 गेंदों पर 105 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली । उनकी इस पारी की बदौलत गुजरात ने दिल्ली को 139 रनों से हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा किया । ये शतक उनके लिए मील का पत्थर था, क्योंकि इससे पहले 148 लिस्ट A मैचों में उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया था । 2. प्रथम श्रेणी मैचों में लगातार 5 शतक लगाने वाले पहले भारतीय- PARTHIV4444 2004 में जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत से टेस्ट सीरीज जीता, तब पार्थिव पटेल को कमजोर विकेटकीपिंग के कारण टीम से बाहर कर दिया गया । शुरुआती दिनों में पार्थिव विकेटकीपिंग उतनी अच्छी नहीं कर पाते थे, लेकिन वो अपनी बल्लेबाजी पर खासा ध्यान देते थे । 2007 में घरेलू क्रिकेट में केवल उन्हीं की चर्चा थी । क्योंकि पार्थिव ने लगातार 5 शतक जड़कर सबको हैरान दिया । ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी थे । इन 5 शतकों में से मुंबई के खिलाफ लगाये गये उनके शतक को घरेलू मैचों के बेहतरीन शतकों में से एक माना गया । राजकोट में उनकी आसाधारण बल्लेबाजी को देखकर भारत के पूर्व चयनकर्ता वीबी चंद्रशेखर ने भी कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट पार्थिव की विकेटकीपिंग की योग्यता पर भरोसा नहीं रखता है तो उनके पास भारतीय टीम में एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलने की पूरी योग्यता है। हालांकि पार्थिव पटेल ने उस समय घरेलू मैचों में काफी रन बनाए फिर भी चयनकर्ताओं ने धोनी के बाद दूसरे विकल्प के तौर पर दिनेश कार्तिक को टीम में रखा । 1. भारत से बाहर इंडिया की पहली जीत में 69 रन बनाए- parthiv555 2004 में रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ गोल्डन जुबली मैच में पार्थिव पटेल को वीरेंद्र सहवाग के साथ ओपनिंग करने को कहा गया । पाकिस्तान के स्पीड स्टार शोएब अख्तर ने पहली ही गेंद पर सहवाग को पवेलियन भेज दिया । लेकिन पार्थिव पटेल पर इसका कोई असर नहीं पड़ा, उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर एक बेहतरीन साझेदारी की और भारतीय टीम को संकट से निकाल लिया । हालांकि 2 साल पहले 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब पहली बार उन्हें ओपनिंग करने को कहा गया था तो वो बिना खाता खोले आउट हो गए थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनकी संयम भरी 69 रनों की पारी ने पाकिस्तान को शुरुआती झटकों का फायदा नहीं लेने दिया । 2004 पार्थिव पटेल के लिए बहुत ही अच्छा साल साबित हुआ । उस साल उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 69 रनों का उनका बेस्ट स्कोर भी था ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications