पार्थिव पटेल के करियर के 5 यादगार लम्हे

पार्थिव पटेल ने कई सालों तक भारतीय टीम के लिए खेला
पार्थिव पटेल ने कई सालों तक भारतीय टीम के लिए खेला

4. कठिन परिस्थितियों में इंग्लैंड के खिलाफ 95 रन

पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल

2011 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम टेस्ट सीरीज बुरी तरह हार गई। इसके बाद वनडे मैच शुरु हुए। पार्थिव पटेल नेअजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की और पहले ही ओवर से इंग्लिश गेंदबाजों ने अपनी स्पीड से कहर बरपाना शुरु कर दिया।

उन्होंने टेस्ट मैचों की ही तरह शॉर्ट गेंदें की, लेकिन पार्थिव पटेल ने इन्हीं गेंदों को अपना हथियार बना लिया और बेहतरीन पुल और कट लगाए। हालांकि मात्र 5 रन से वो अपने शतक से चूक गए, लेकिन उनकी इस पारी की वजह से भारतीय टीम 274 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही। जब सबको लग रहा था कि भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी तभी बारिश मैच में विलेन बनकर आ गई। उस समय तक इंग्लैंड ने 7.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 27 रन बनाए थे । लेकिन लगातार बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now