पार्थिव पटेल के 5 यादगार लम्हें

pp1-1480832484-800

4. कठिन परिस्थितियों में इंग्लैंड के खिलाफ 95 रन- patelll2222 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम टेस्ट सीरीज बुरी तरह हार गई । इसके बाद वनडे मैच शुरु हुए । पार्थिव पटेल ने डेब्यूटेंट अजिंक्या रहाणे के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की । पहले ही ओवर से इंग्लिश गेंदबाजों ने अपनी स्पीड से कहर बरपाना शुरु कर दिया । उन्होंने टेस्ट मैचों की ही तरह शॉर्ट गेंदें की । लेकिन पार्थिव पटेल ने इन्हीं गेंदों को अपना हथियार बना लिया और बेहतरीन पुल और कट लगाए । हालांकि मात्र 5 रन से वो अपने शतक से चूक गए, लेकिन उनकी इस पारी की वजह से भारतीय टीम 274 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही । जब सबको लग रहा था कि भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी तभी बारिश मैच में विलेन बनकर आ गई । उस समय तक इंग्लैंड ने 7.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 27 रन बनाए थे । लेकिन लगातार बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा ।

Edited by Staff Editor