नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले 5 महान बल्लेबाज

sirdon

#2 कुमार संगकारा

Ad

kumar sangkara

श्रीलंका टीम का महान बल्लेबाज 2 साल से अधिक समय पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद अभी भी प्रथम श्रेणी और टी -20 क्रिकेट में मस्ती के लिए रन बना रहा है।

संगकारा ने श्रीलंकाई टीम के नंबर 3 स्पॉट को शुरुआती स्टेज में ही अपना बना लिया था और नंबर 3 स्थान पर टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन वालों के लीडरबोर्ड में सबसे ऊपर हैं। कुमार ने 207 पारियों से 11679 रन के बनाए हैं- जो उसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 1000 रन अधिक है। ओडीआई क्रिकेट में कुमार का रिकॉर्ड खराब नहीं है क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे स्थान पर हैं, जिसमें 238 पारियों में 9747 रन शामिल हैं।

sangkararecord

कई बार ऐसे सुझाव दिए गए कि संगकारा का रिकॉर्ड बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे जैसे कमजोर विपक्ष के खिलाफ उन पर रन बनाने के कारण बेहतर दिखता है, लेकिन आंकड़े साबित करते हैं कि वह दावे निराधार हैं। यह भी विचार करना महत्वपूर्ण है कि संगकारा अपने करियर में दोहरी भूमिका निभायी है ज्यादातर एक विकेटकीपर के तौर पर और एक कप्तान के रूप में भी। इतने व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के साथ इन भूमिकाओं का निर्वाहन बहुत मुश्किल होता है लेकिन संगकारा के आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने बेहतरीन काम किया है।

संगकारा अपनी उम्र के साथ और भी बेहतर होते गये और आज श्रीलंकाई टीम को उनकी कमी बेहद खलती है। उन्हें टी-20 क्रिकेट में 2014 के विश्व ट्वेंटी -20 में श्रीलंका को निर्देशित करके के लिये साइन किया गया और वह आज भी टी-20 क्रिकेट के टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में शुमार हैं।

sangkarastate

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications