एसोसिएट देश के गेंदबाजों द्वारा 5 सर्वश्रेष्ठ वनडे स्पेल

#3 डंकन फ्लेचर - 4/42 बनाम ऑस्ट्रेलिया, ट्रेंट ब्रिज (1983)

Ad

1983 के विश्वकप में आठ टीमों ने भाग लिया था। 1982 आईसीसी ट्रॉफी जीतने के आधार पर योग्यता प्राप्त करने के बाद जिम्बाब्वे ने इस बड़े स्तर पर अपनी शुरुआत की। टूर्नामेंट में उनका पहला मैच आश्चर्यजनक से कम नहीं था। अनुभवहीन संगठन ने ऑस्ट्रेलियाई लाइनअप को झटका दिया, जिसमें केप्लर वेसल्स, किम ह्यूज, एलन बॉर्डर, रॉड मार्श, डेनिस लिली और जेफ थॉमसन शामिल थे। ट्रेंट ब्रिज में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने कप्तान डंकन फ्लेचर के नाबाद 84 गेंदों पर 69 रनों की बदौलत 60 ओवरों में 239 रन बनाये। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों ने 61/0 एक मजबूत साझेदारी कर टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। फ्लेचर ने मीडियम पेस का इस्तेमाल करते हुए जल्द ही ग्रीम वुड और ह्यूज को आउट करके मैच का रुख अपनी ओर मोड़ लिया। जिसके बाद डेविड हुक और ग्राहम यालोप को बाहर करके ऑस्ट्रेलिया के मध्य क्रम को तोड़ दिया। यहां तक ​​कि दिग्गज एलन बॉर्डर जो संकट की स्थिति में टीम के कर्णधार बनते थे वह भी ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों की हार से रोक नहीं पाये। मैच के नौ साल बाद, जिम्बाब्वे ने टेस्ट का दर्ज़ा हासिल किया और पूर्ण सदस्यों में शामिल हो गए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications