#3 एक आक्रामक कप्तान
Ad
Ad
सबको पता है की धोनी रिस्क लेने में कभी घबराते नहीं है और वो चाहते हैं की बॉलर भी यही रणनीति अपनाएँ। 2014, 20-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होने रवीद्र जडेजा से कहा की वो काफी आराम से बॉल को फेंके। और अगर उन्हे छक्के लगते हैं तो कोई बात नहीं, उन्होने कहा," थोड़ा धीरे डाल, एक छक्का खाके दिखा।" 2012 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड ने दूसरी पारी में 200 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। क्रूगर वैन विक और जेम्स फ़्रेंकलिन खेल रहे थे। धोनी ने उमेश यादव से कहा," उमी, अगर छोटा बॉल डालेगा तो अगला ओवर मिलेगा, वरना नहीं।"
Edited by Staff Editor