भारत के अब तक के पांच सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज

सौरव गांगुली

Ad

be18f-1502182280-800

सीमित ओवरों के क्रिकेट में बंगाल के इस स्टाइलिश खिलाड़ी का खेल शीर्ष क्रम में बेहद सफल रहा, वो सफल भी रहे बतौर ओपनर जब तक वीरेंदर सहवाग नहीं आ गये। बैटिंग ऑर्डर के शीर्ष पर तेंदुलकर के साथ उनकी साझेदारी एक ऐसी प्रेम कहानी थी जिस पर बॉलीवुड तक को गर्व होता।

इस जोड़ी ने 136 पारियों में 6609 रन बनाये जिसमें 21 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ है। उनके पास 49.32 की साझेदारी औसत भी है, जो कि कम से कम 2000 रनों के साथ किसी भी जोड़ी के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ है।

गांगुली का एकदिवसीय क्रिकेट में एक सलामी बल्लेबाज और एक कप्तान के रूप में बेहद सफल करियर रहा, जिनमे कई बार ऑर्डर के शीर्ष पर भारत के लिए अविश्वसनीय पारियों का हिस्सा रखा। 1999 के विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ उनकी 183 रनों की पारी एक ऐसी ही अविस्मरणीय पारी है।

गांगुली ने 41.02 के औसत से 22 शतक और 72 अर्धशतकों के साथ 11,363 रन बनाए। इनमें से एक सलामी बल्लेबाज के रूप में, उन्होंने 5671 वनडे रन बनाए जिनमें 10 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है।

https://youtu.be/uoijXl0zta4

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications