सोमवार को तमिलनाडु ने बंगाल को फाइनल में हराकर विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। फिरोजशाह कोटला में हुए इस फाइनल मैच में तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक ने शानदार शतक बनाते हुए अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। इस पूरे टूर्नामेंट में कई बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले जिसमें चुनिंदा 5 बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में हम आपको बता रहे हैं: क्रुणाल पांड्या बड़ौदा के इस ऑलराउंडर ने 8 मैचों में 45 के औसत से 366 रन और 11 विकेट अपने नाम दर्ज किये हैं। पिछले साल आईपीएल में पांड्या मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे। जहाँ उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया था। ऐसे में उनपर घरेलू सीजन में सबकी निगाहें टिकी हुईं थीं। लेकिन उन्होंने खुद को साबित किया है, इसलिए इस बार आईपीएल में वह मुंबई के लिए और दमदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। केदार जाधव महाराष्ट्र के बल्लेबाज़ केदार जाधव ने चैंपियंस ट्राफी में जाने वाली भारतीय टीम में अपनी दावेदारी को और मजबूत बनाया है। विजय हजारे ट्राफी में उन्होंने 7 मैचों में 53 के औसत से 375 रन बनाये हैं। हालांकि इस मध्यक्रम के बल्लेबाज़ के लिए चीजें आसान इसलिए नहीं रहती हैं क्योंकि जब वह बल्लेबाज़ी के लिए आते हैं तो ज्यादा से ज्यादा 20 ओवर या कभी कभार 1 ओवर ही बचता है। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी का मुजायरा पेश करने वाले जाधव ने इस टूर्नामेंट में अपनी फॉर्म को और बेहतर बनाया है। जाधव ने चैंपियंस ट्राफी की तैयारी को धार देते हुए इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। अश्विन क्रिस्ट तमिलनाडु इस बार इस टूर्नामेंट का चैंपियन बना है, जिसमें 22 वर्षीय युवा गेंदबाज़ अश्विन क्रिस्ट का अहम योगदान है। 9 मैचों में क्रिस्ट ने 20 विकेट अपने नाम किये हैं। इसके अलावा इस रणजी सीजन में 10 मैचों में अश्विन ने 35 विकेट लिए हैं। क्रिस्ट भले ही भारतीय टीम में अभी जगह न बना पायें लेकिन उन्होंने इस सीजन में तमिलनाडु के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में आने वाले समय में वह चयनकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन सकते हैं। अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल के इस सलामी बल्लेबाज़ ने 9 मैचों में 472 रन बनाये हैं। जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक उन्होंने लगाये हैं और उनका औसत 80 का रहा है। दायें हाथ के इस बल्लेबाज़ ने झारखण्ड के खिलाफ शतक बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचाने में मदद की। हालांकि फाइनल में अभिमन्यु नहीं चले और टीम को लो स्कोरिंग वाले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। आशा है वह देवधर ट्राफी में अपनी इसी फॉर्म को बरकरार रखेंगे। दिनेश कार्तिक तमिलनाडु के विकेटकीपर कार्तिक ने 8 मैचों में तकरीबन 83 के औसत से 8 मैचों में 495 रन बनाये हैं। टीम में अनुभवी अभिनव मुकुंद की गैरमौजूदगी में कार्तिक के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ गयी थी। उनके पराक्रम से तमिलनाडु फाइनल में पहुंची। कार्तिक ने भारत के लिए आखिरी मैच 2014 में खेला था। तब उन्होंने आईपीएल 2013 में जोरदार प्रदर्शन किया था। लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन के बूते वह इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्राफी के लिए भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं। इसका कारण उनका शानदार फॉर्म बन सकता है। आईपीएल में वह गुजरात लायंस के अहम सदस्य हैं।