महाराष्ट्र के बल्लेबाज़ केदार जाधव ने चैंपियंस ट्राफी में जाने वाली भारतीय टीम में अपनी दावेदारी को और मजबूत बनाया है। विजय हजारे ट्राफी में उन्होंने 7 मैचों में 53 के औसत से 375 रन बनाये हैं। हालांकि इस मध्यक्रम के बल्लेबाज़ के लिए चीजें आसान इसलिए नहीं रहती हैं क्योंकि जब वह बल्लेबाज़ी के लिए आते हैं तो ज्यादा से ज्यादा 20 ओवर या कभी कभार 1 ओवर ही बचता है। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी का मुजायरा पेश करने वाले जाधव ने इस टूर्नामेंट में अपनी फॉर्म को और बेहतर बनाया है। जाधव ने चैंपियंस ट्राफी की तैयारी को धार देते हुए इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।
Edited by Staff Editor