5 कीवी बल्लेबाज़ जो स्पिन को बेहतरीन तरीक़े से खेलने में माहिर हैं

#4 ब्रेंडन मैकुलम

ब्रेंडन मैकुलम ने एक विकेटकीपर के तौर पर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। धीरे-धीरे वो कीवी टीम के एक मज़बूत मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ बन गए थे। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के आख़िर में वो दुनिया के महानतम बल्लेबाज़ों में शामिल हो चुके थे। मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए वो स्पिन गेंदबाज़ों को बेहतर ढंग से खेलना सीख गए थे। उन्होने 101 टेस्ट मैच में बल्लेबाज़ी की है। मैक्कुलम ने ये साबित किया है कि वो न्यूज़ीलैंड टीम की शान थे। वो अपने पैरों का इस्तेमाल करते हुए स्पिन गेंद पर जबरदस्त प्रहार करते थे जिससे गेंदबाज़ भौचक्के रह जाते थे। उनके कट लगाने, स्वीप करने और कवर ड्राइव लगाने का हुनर लाजवाब था। हर तरह की स्पिन गेंद के लिए उनके पास अलग-अलग ढंग के हथियार मौजूद रहते थे। जब स्पिनर्स का सामना करने की बात आती थी तब उनका रिकॉर्ड उनके पक्ष में बयान देता था। स्पिन गेंदबाज़ों के खिलाफ़ उन्होंने 7 दौरों के 15 टेस्ट मैचों में 39.27 की औसत से रन बनाए थे। जब साल 2010-11 में वो भारत के दौरे पर आए थे तब ये उनकी सबसे बेहतरीन सीरीज़ साबित हुई थी। 3 टेस्ट मैचों में मैक्कुलम ने शानदार 370 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 74 और स्ट्राइक रेट 62.92 का था।