#3 ब्रेट सकलिफ़
ब्रेट सकलिफ़ न्यूज़ीलैंड के शुरुआती महान बल्लेबाज़ों में से एक हैं। वो न्यूज़ीलैंड क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हैं। उनका करियर बेहद लंबा चला था। उन्होंने साल 1947 से लेकर 1965 तक अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है। 18 साल के लंबे करियर में उन्होंने 47 टेस्ट मैच खेले हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ के पास रक्षात्मक तकनीक थी और साथ ही साथ वो आक्रामक खेल भी दिखाने में माहिर थे। वो स्पिन गेंद को भी शानदार ढंग से खेलना जानते थे। भारत-पाकिस्तान के 4 दौरे के 15 टेस्ट मैच में उन्होंने 44.65 की औसत से रन बनाए थे। हांलाकि उनके बारे में कहा जाता है उनका ओसत और भी अच्छा हो सकता था अगर वो पाकिस्तान के दौरे पर थोड़ा और अच्छा खेल दिखाते। साल 1955-56 के भारत दौरे में उन्होंने 5 टेस्ट मैच में 87.28 की औसत से 611 रन बनाए थे। इसमें 2 शतक शामिल थे, इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 230* था।