#2 जॉन रीड
जॉन रीड ने ज्यादातर क्रिकेटर ब्रेट सकलिफ़ के दौर में ही खेला था। वो 1950 और 1960 के दशक में न्यूज़ीलैंड टीम के अहम बल्लेबाज़ थे। वो अपने ज़बरदस्ट शॉट से गेंदबाज़ों का कचूमर निकाल देते थे। उनके बारे में ये कहा जाता है कि अगर उस दौर में वनडे मैच की शुरुआत होती तो वो 50 ओवर के फ़ॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी होते। दाएं हाथ के ये बल्लेबाज़ आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे। उन्हें ये अच्छी तरह पता था कि स्पिन गेंद को किस तरह खेला जाता है। उनकी तकनीक बेहद सटीक थी। ब्रेट सकलिफ़ से उलट जॉन रीड ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारत और पाकिस्तान में कुल 4 दौरे किए हैं जिसमें उन्होनें दोनों देशों के मैदान में शतक लगाया है। भारत और पाकिस्तान में खेले गए 15 टेस्ट मैचों में उन्होंने 44.80 की औसत से रन बनाए हैं, जिनमें 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। साल 1964-65 में उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप का आख़िरी दौरा किया था. 3 टेस्ट मैच में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उन्होंने 59.20 की औसत से 296 रन बनाए थे। इस बात में कोई शक नहीं है कि वो न्यूज़ीलैंड टीम के लिए धरोहर से कम नहीं थे।