#1 स्टीफ़न फ़्लेमिंग
न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफ़न फ़्लेमिंग अपनी टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक रहे हैं। इसके अलावा लगातार 14 साल (1994-2008) तक वो टीम के अहम बल्लेबाज़ भी थे। वैसा खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड टीम को दोबारा मिल पाना बेहद मुश्किल है। वो किसी भी गेंद को शानदार तरीके से खेलना जानते थे। वो अपने पैरों का इस्तेमाल कट और स्वीप लगाने में करते थे। भारतीय उपमहाद्वीप में 8 दौरों में 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल है। टेस्ट मैच में उनके करियर का सर्वाधिक स्कोर 274* रहा है, जो उन्होंने साल 2003 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ बनाया था। ये उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की सबसे बेहतरीन पारी थी जो उन्होंने ज़्यादातर स्पिन गेंदबाज़ों के खिलाफ़ खेल कर बनाई थी। लेखक- सोहम समद्दर अनुवादक – शारिक़ुल होदा