लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली गई टेस्ट मैचों की 5 बेहतरीन पारियां

YOUNIS

फॉफ डु प्लेसिस (110* बनाम ऑस्ट्रेलिया)

FAF

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 430 रनों की आवश्यकता थी और 45 रनों पर उसके 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। उसके बाद पिच पर पहुंचे, अपना पहला मैच खेल रहे डु प्लेसिस ने डीविलियर्स के साथ मिलकर रन बनाना छोड़कर रक्षात्मक क्रिकेट खेलना मुनासिब समझा।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज लगातार आक्रमण कर रहे थे, फॉफ और डीविलियर्स लगातार गेंदों को रोक रहे थे।

2012 के उस दिन टी20 के इन दो बल्लेबाजों ने टेस्ट मैचों के महान बल्लेबाजों की तरह बल्लेबाजी की। डीविलियर्स 220 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हो गए।

लेकिन, डु प्लेसिस पिच पर टिके रहे और 376 गेंदों पर 110 रनों की नाबाद पारी खेली और 8 घंटे बल्लेबाजी कर अपने देश के लिये टेस्ट मैच बचा लिया।

App download animated image Get the free App now