भारत और इंग्लैंड के बीच हुए एकदिवसीय मैचों में 5 बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल

487290164-steven-finn-of-england-celebrates-dismissing-gettyimages-1484151230-800
# 3 रॉनी इरानी 5/26
Man of the Match Ronnie Irani

2002 में नैटवेस्ट सीरीज़ का आठवां मैच, जो केनिंगटन ओवल के मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया। इंग्लैंड ने ठोस शुरूआत की, हालांकि मध्यक्रम की बल्लेबाज़ी खास नहीं रही और आख़िर में लोअर ऑर्डर बैट्समैन 6, 9, 0, 3, 7 रन ही जोड़े। सबसे ख़ास बात, इस मैच में इंडिया ने 30 अतिरिक्त रन भी दिए जिसकी मदद से मेज़बान टीम 32 ओवर में 229 रन बना पायी। जवाब में उतरी टीम इंडिया की भी शुरूआत ठीक नहीं रही। इरानी ने सबसे पहले वीरेंदर सहवाग को अपना शिकार बनाया। उसके बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच में बेहतरीन बल्लेबाज़ी के प्रदर्शन के साथ अपने पैर जमा रहे युवा खिलाड़ी युवराज सिंह और मो. कैफ को पवेलियन लौटाया। और अंत में इस बेहतरीन गेंदबाज़ी का स्पेल अजय रात्रा और अजित अगरकर का विकेट लेने के साथ ख़त्म हुआ। भारत यह मैच 64 रन से हार गया। मैच में 26 रन देकर 5 विकेट लेने वाले घातक गेंदबाज़ रॉनी इरानी को मैन ऑफ़ द मैन चुना गया।