#3 श्रीलंका के साथ टी-20 सीरीज, 2016
Ad
श्रीलंका की बल्लेबाज़ी इस वक्त बहुत ज्यादा अनुभवी दिलशान पर निर्भर है। हाल ही में भारत के साथ संपन्न हुई द्विपक्षीय सीरीज में धोनी ने तिलकरत्ने दिलशान को स्टंप करके अपनी विकेटकीपिंग क्षमता का परिचय दिया था। आश्विन की गेंद को दिलशान जरा सा मिस क्या कर गये धोनी ने पल भर में उनकी गिल्लियां बिखेर दी थीं। ये पहले ओवर की ही घटना थी जिससे श्रीलंका पूरे मैच में नहीं उबर पाया था।
Edited by Staff Editor