गौतम गंभीर के बल्ले से निकली टेस्ट की 5 सर्वश्रेष्ठ पारी

66-chennai-1475723487-800
# 167 बनाम न्यूजीलैंड (2009, वेलिंगटन)
101699

2008 और 2009 में गौतम गंभीर अपने करियर की बुलंदियों पर थे। इस दौरान वो अपने 2000 रन के करीब पहुंचे और उनकी टेस्ट औसत 50 से ज्यादा थी। उनके शानदार करियर की हाईलाइट 2009 में न्यूजीलैंड दौरा था जहां उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दमदार प्रदर्शन किया। तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में मेजबान के खिलाफ वेलिंगटन में, भारतीय टीम को पहली पारी में 187 रन की बढ़त मिली थी। जिसके बाद टीम इंडिया को दूसरी पारी में भी बड़े स्कोर की दरकार थी जिससे मेजबान टीम पर दबाव बना रहे। दिल्ली के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ये जिम्मेदारी ली और दूसरी पारी में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 257 गेंदों का सामने कर 167 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 617 रन का विशाल टारगेट देने में अपना योगदान दर्ज कराया। भारतीय टीम एक ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन बारिश ने भारत का दिन खराब कर सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और ये मैच ड्रॉ हो गया। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए गौतम गंभीर को मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।