#4 ड्वेन स्मिथ (मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस)
आईपीएल में ड्वेन स्मिथ भी काफी प्रभावशाली खिलाड़ी रहे। 2008 में मुंबई इंडियंस से आईपीएल की शुरुआत की और अगले सीजन में डेक्कन चार्जर्स में ड्वेन स्मिथ शामिल हो गए और साल 2010 में फिर से वो मुंबई में शामिल हो गए। हालांकि, ड्वेन स्मिथ का शानदार आईपीएल करियर चैन्नई से जुड़ने के बाद साल 2013 से 2015 तक आया। साल 2013 में ड्वेन स्मिथ ने आईपीएल में 13 मैचों में 418 रन बनाए थे तो वहीं साल 2014 में उन्होंने और बेहतर प्रदर्शन किया और 16 मैचों में 566 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक भी शामिल हैं। स्मिथ ने आईपीएल के पिछले तीन सीजन में 399, 324 और 239 रन बनाए हैं। जिनमें से पिछले दो साल उन्होंने गुजरात लायंस के लिए खेले हैं। हालांकि 2018 आईपीएल नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। स्मिथ फिलहाल आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं। उन्होंने 28.39 की औसत और 135.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 91 मैचों में 2385 रन बनाए हैं।