#3 काइरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस)
बहुत कम खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में काइरोन पोलार्ड की तरह प्रदर्शन कर सकते हैं। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते पोलार्ड मैच का रुख पलटने में माहिर हैं। साल 2009 के चैंपियंस लीग टी20 और बिग बैश लीग में पोलार्ड के प्रदर्शन ने उन्हें साल 2010 में आईपीएल नीलामी में सबसे अधिक मांग वाले खिलाड़ियों में से एक बना दिया था। जिसके बाद नीलामी प्रक्रिया में मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड को लेकर एक मुश्किल बोली में बाजी मारी। पोलार्ड ने हर सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और हर सीजन में 200 से ज्यादा रन स्कोर करते आए हैं। इसके साथ ही साल 2013 में आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चैन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली गई उनकी दमदार पारी आज भी याद की जाती है। फाइनल मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलते हुए काइरोन पोलार्ड ने 32 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए और अपनी टीम को 20 ओवर में 148 रन बनाने में मदद की। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया और आखिर में मुंबई ने फाइनल मुकाबला 23 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले में पोलार्ड को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। कुल मिलाकर पोलार्ड ने 123 आईपीएल मैचों में 2343 रन बनाए हैं और निसंदेह आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़े मैच विजेता हैं।