#2 लेंडल सिमंस (मुंबई इंडियंस)
2014 के सीजन में लेंडल सिमन्स ने आईपीएल में अपनी दस्तक दी। लेंडल सिमन्स ने आईपीएल 2014 के पहले शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी रहे। उन्होंने इस शतक के दौरान 61 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के भी लगाए। सीमन्स ने पूरे सीजन में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज के तौर पर 8 मैचों में 56.28 की औसत और 135.39 की स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाए। इसके अगले 2015 के सीजन में भी लेंडल सिमन्स की फॉर्म जारी रही और 13 मैचों में खेलते हुए 540 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई इंडियंस को दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 74 रन बनाए। जिसके चलते वो 2018 में आईपीएल नीलामी के दौरान बिना बिके ही रह गए। आईपीएल में लेंडल सिमन्स ने 29 मैच खेलते हुए 1079 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 40 के करीब रही।